Highlights
- महाराष्ट्र में 5,368 नए कोरोना के मामले
- 1193 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं
- 22 लोगों की कोरोना से मौत हुई है
महाराष्ट्र में भी कोरोना के मामले रोज़ाना बढ़ते जा रहे हैं। बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र में 5,368 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। वहीं, 1193 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं और 22 लोगों की मौत हुई है। अभी, महाराष्ट्र में 18 हजार 217 एक्टिव केस हैं। ओमिक्रॉन के 198 नए मामले सामने आए, जिनमें से 190 मामले अकेले मुंबई में दर्ज किए गए हैं।
नए मामले सामने आने के बाद महाराष्ट्र में अब तक ओमिक्रॉन के 450 मामले सामने आ चुके हैं। बयान के मुताबिक, नाइजीरिया की यात्रा करने वाले 52 वर्षीय व्यक्ति की 28 दिसंबर को दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी और इस व्यक्ति के नमूने में वायरस के ओमिक्रॉन स्वरूप की पुष्टि हुई है।
बयान में कहा गया कि व्यक्ति की मौत का संक्रमण से कोई संबंध नहीं है। मरीज को पिंपरी चिंचवाड नगर निगम के यशवंतराव चव्हाण अस्पताल में भर्ती किया गया था और वह पिछले 13 साल से मधुमेह से पीड़ित था। राज्य में सामने आए ओमिक्रॉन के 198 नए मामलों में से केवल 30 ने हाल में विदेश यात्रा की थी। ठाणे शहर में ओमिक्रॉन के चार मामले जबकि सतारा, नांदेड़, पुणे और पिंपरी चिंचवाड नगर निगम क्षेत्रों से एक-एक मामला सामने आया है।
महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री बालासाहेब थोराट भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। थोराट ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई को बताया, उन्में कोई लक्षण नहीं मिले हैं लेकिन रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसलिए उनसे संपर्क में आए लोग खुद का टेस्ट करवा लें। बीएमसी ने गुरुवार को कहा कि मुंबई के 141 निवासी जिन्होंने हाल में कोई विदेश यात्रा नहीं की थी कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन स्वरूप से संक्रमित पाए गए हैं। बीएमसी ने कहा कि शहर में ओमिक्रॉ से संक्रमित पाए गए 153 व्यक्तियों में से केवल 12 का अंतरराष्ट्रीय यात्रा इतिहास था। राज्य में दर्ज किए गए ओमीक्रोन के 198 मामलों में से 190 मुंबई से थे।