Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. बिल्ली की जान बचाने के लिए कुएं में उतरा पूरा परिवार, 5 की दर्दनाक मौत; VIDEO

बिल्ली की जान बचाने के लिए कुएं में उतरा पूरा परिवार, 5 की दर्दनाक मौत; VIDEO

महाराष्ट्र के अहमदनगर में बड़ा हादसा हुआ है। यहां सालों से बंद पड़े एक कुएं में गिरी बिल्ली को बचाने के चक्कर में 5 लोगों की जान चली गई। गांव वालो के मुताबिक बिल्ली को बचाने गया युवक जब ऊपर नहीं आया तो उसे बचाने दूसरे उतरे और इस तरह 6 लोग उसमें फंस गए।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Apr 10, 2024 13:21 IST, Updated : Apr 10, 2024 13:35 IST
कुएं में उतरे पांच...
Image Source : INDIA TV कुएं में उतरे पांच लोगों की मौत

महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां नेवासा तहसील के वाकडी नामक गांव में एक बिल्ली को बचाने की कोशिश में 5 लोगों की मौत हो गई। मंगलवार शाम को यह घटना घटी थी और रात 2 बजे के करीब पाचों शव कुएं से निकाले गए। मरने वालों में एक ही परिवार के 4 लोग शामिल है।

सालों से बंद कुएं में गिरी थी बिल्ली

दरअसल, बायोगैस के गड्ढे में एक बिल्ली गिर गई थी। गांव वालो के मुताबिक उसे बचाने गया व्यक्ति जब ऊपर नहीं आया तो उसे बचाने दूसरे उतरे और इस तरह 6 लोग बायोगैस के गहरे गड्ढे में फंस गए। बड़ी मुश्किल से एक को जिंदा बचाया जा सका बाकी 5 की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि गोबर से भरे बायोगैस के गड्ढे में फंसने सभी की मौत हो गई। एक युवक जब बायोगैस के गड्ढे में गिरी बिल्ली को बचाने के लिए कूदा। उसे डूबता देख एक के बाद एक छह लोग बचाने के प्रयास में कुएं में डुब गए। गोबर से भरे बायोगैस के गड्ढे में जहरीली गैस के कारण दम घुटने से इन पांचों की मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक ये हादसा कल हुआ था और देर शाम तक लोगों को बाहर निकालने की कोशिश होती रही थी। आपातकालीन व्यवस्था नहीं होने से राहतकार्य में बाधा आ रही थी इसलिए घटना के 10 घंटे बाद पाचों के शव गड्डे से बाहर निकाले गए। पुलिस और तहसीलदार मौके पर पहुंच कर जरूरी कार्यवाही में जुटे हैं।

मृतकों के नाम-

 1. माणिक गोविंद काले (उम्र 65 साल)

 2. संदीप माणिक काले (उम्र 36 साल)
 3. बबूल अनिल काले (उम्र 28)
 4. अनिल बापुराव काले (उम्र 53)
 5. बाबासाहेब गायकवाड (काले परिवार के यहां मजदूर, उम्र 36 साल )

नेवासा पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक धनंजय जाधव ने कहा, "एक बिल्ली गड्ढे में गिर गई और एक व्यक्ति उसे बचाने के लिए नीचे उतरा लेकिन अंदर कीचड़ में फंस गया। उसे बचाने के लिए, पांच अन्य लोग एक के बाद एक नीचे उतरे और अंदर फंस गए।" उन्होंने बताया कि सक्शन पंपों के साथ एक बचाव दल मौके पर पहुंच गया था और एक व्यक्ति को बचा लिया गया है।

(रिपोर्ट- मनोज गाडेकर)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement