बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में पुणे से एक और शख्स गिरफ्तार, मुंबई पुलिस ने यूपी से दो संदिग्ध को भी लिया हिरासत में
15 Oct 2024, 2:19 PMपुणे के वारजे इलाके के भालेकर चौक में जहां धर्मराज और शिव कुमार कबाड़ी की दुकान पर काम करते थे उसी इलाके से आरोपी की गिरफ्तारी हुई है।