Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. महाराष्ट्र में फिर बढ़े Coronavirus के मामले, आज आए लगभग 29 हजार केस, 132 मरीजों की मौत

महाराष्ट्र में फिर बढ़े Coronavirus के मामले, आज आए लगभग 29 हजार केस, 132 मरीजों की मौत

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार चिंता बढ़ी रही है। मंगलवार को भी संक्रमण के 28 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। यहां कोरोना वायरस संक्रमण के 28,699 नए मामले सामने आए हैं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : March 23, 2021 20:45 IST
28,699 new coronaviurs cases in Maharashtra, 132 deaths
Image Source : PTI महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार चिंता बढ़ी रही है।

मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार चिंता बढ़ी रही है। मंगलवार को भी संक्रमण के 28 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। यहां कोरोना वायरस संक्रमण के 28,699 नए मामले सामने आए हैं, इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 25,33,026 हो गई। राज्य में संक्रमण से 132 और लोगों की मौत हो जाने के कारण मृतक संख्या बढ़कर 53,589 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बयान में बताया गया कि 13,165 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद दिन में अस्पताल से छुट्टी मिली। इसके साथ ही कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 22,47,495 हो गई। वहीं, मुंबई में कोविड-19 के 3,262 नए मामले सामने आए हैं और 10 मरीजों की मौत हुई।

वहीं मुंबई में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 3512 नए मामले दर्ज किए गए हैं और 8 लोगों की जान गई है। अबतक मुंबई में कुल 369426 कोरोना वायरस मामले दर्ज किए जा चुके हैं और 11600 लोगों की इस जानलेवा वायरस की वजह से मृत्यु हुई है। फिलहाल मुंबई में 38 एक्टिव कंटेनमेंट जोन हैं और पूरे शहर में लगभग 363 इमारतों को सील किया गया है। मौजूदा समय में मुंबई के अंदर 27672 एक्टिव कोरोना मामले हैं। पिछले 24 घंटों के अंदर 1203 लोग ठीक हुए हैं और अबतक कुल 329234 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।

इस बीच कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने शब-ए-बारात को लेकर गाइडलाईन्स जारी की है। गाइडलाईन्स के अनुसार 28 मार्च की रात से लेकर 29 मार्च सुबह तक कोई भी जुलूस न निकाले और साधारण तरीके से शब-ए-बारात मनाने का निर्देश दिया गया है। इस दौरान मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए एक बार में सिर्फ 40-50 लोग जा सकतें हैं और नमाज पढने के दौरान सोशल डिस्टंसिंग का पालन करना होगा। मस्जिद मैनेजमेंट को पुरा परिसर अच्छे से सैनिटाईज करने को कहा गया है। शब-ए-बारात के दौरान आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम में भीड़ ना हो इसके लिए हो सके तो ऑनलाईन इसका आयोजन हो।

इससे पहले कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए मुंबई में होली के उत्सव पर रोक लगा दी गई है। बृहन्मुंबई महानगरपालिका ने इसको लेकर सर्कुलर जारी कर दिया है। सर्कुलर में होली उत्सव, रंग पंचमी जैसे कार्यक्रमों  पर रोक लगाने की बात कही गई है और साथ में यह भी कहा है कि इस नियम का उलंघन करने वालों के खिलाफ कानून कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement