Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 278 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव, अबतक 16 की मौत

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 278 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव, अबतक 16 की मौत

महाराष्ट्र में पिछले 48 घंटे में 278 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए है जिसके बाद इस वायरस से संक्रमित पुलिसकर्मियों का कुल आंकड़ा 1666 हो गया है। इस लिस्ट में कुल 16 मौत बताई गई है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : May 22, 2020 11:25 IST
278 policemen found Coronavirus positive in last 24 hours in Maharashtra
Image Source : PTI REPRESENTATIONAL 278 policemen found Coronavirus positive in last 24 hours in Maharashtra

मुंबई: महाराष्ट्र में पिछले 48 घंटे में 278 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए है जिसके बाद इस वायरस से संक्रमित पुलिसकर्मियों का कुल आंकड़ा 1666 हो गया है। इस लिस्ट में कुल 16 मौत बताई गई है। महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के 2,345 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में कोविड-19 के संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 41,642 हो गई थी। यह जानकारी एक स्वास्थ्य अधिकारी ने दी थी। अधिकारी ने कहा था कि दिन में इस बीमारी से 64 व्यक्तियों की मौत हुई, इनमें से 41 मौतें, कोविड-19 से सबसे अधिक प्रभावित मुम्बई में हुईं। इसके साथ ही राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 1,454 हो गई। यह लगातार पांचवां दिन है जब राज्य में कोरोना वायरस के 2000 से अधिक मामले सामने आये। 

अधिकारी ने कहा था कि इसके साथ ही राज्य में केवल पांच दिन में 10,000 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। गत 17 मई को राज्य में कोविड-19 के 2,347 नये मामले सामने आये थे जो अभी तक एक दिन में सामने आयी सबसे अधिक संख्या थी। बृहस्पतिवार का आंकड़ा अभी तक का दूसरा सबसे अधिक है। उन्होंने कहा कि 64 मौतों में से 41 मुंबई में हुई हैं। 

वहीं मालेगांव में में नौ, पुणे में सात, औरंगाबाद में तीन, नवी मुंबई में दो और पिंपरी चिंचवाड तथा सोलापुर में एक एक मौत हुई है। अधिकारी ने कहा कि कुल 1,408 मरीजों को स्वास्थ्य लाभ के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई जिससे ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 11,726 हो गई। अधिकारी ने बताया कि सिर्फ मुम्बई में ही कोविड-19 के 25,500 मामले सामने आये हैं और 882 मौतें हुई हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement