ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को देख BMC अलर्ट, 20 लाख एंटीजन टेस्ट किट खरीदने का लिया फैसला
11 Dec 2021, 12:27 PMबीएमसी ने अब 20 लाख एंटीजन टेस्ट किट खरीदने का फैसला लिया है और इसके लिए बीएमसी जल्द ही टेंडर भी निकालने वाली है। बीएमसी के 5 ठेकेदारों ने एंटीजन किट सप्लाई करने में दिलचस्पी भी दिखाई है।