ED की कार्रवाई पर संजय राउत बोले, 'खेल अब शुरू हुआ है'
28 Feb 2022, 8:39 PMदरअसल महाराष्ट्र में ईडी और आयकर विभाग की छापेमारी के बाद सियासी संग्राम मचा है। मंत्री नवाब मलिक की गिरफ्तारी के बाद शिवसेना कॉर्पोरेटर व बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) की स्थायी समिति के अध्यक्ष शवंत जाधव के घर व ठिकाने पर आईटी रेड को लेकर शिवसेना हमलावर है।