नवनीत और रवि राणा को राउत ने बताया "बंटी और बबली," मातोश्री के आगे हनुमान चालीसा पाठ का किया था ऐलान
22 Apr 2022, 11:48 PMहनुमान चालीसा को लेकर मुंबई में सियासी महाभारत छिड़ी हुई है। निर्दलीय विधायक रवि राणा ने कल मातोश्री के सामने हनुमान चालीसा के पाठ का एलान किया है, जिस पर शिवसैनिक भड़क गए। शिव सैनिकों ने मुंबई में जगह-जगह प्रदर्शन शुरू कर दिए हैं।