मुंबई: देशभर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट के 26 नए मामलों की पुष्टि हुई है। इसके बाद राज्य में कुल मामले 167 पहुंच गए हैं। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में सोमवार को कोविड-19 के 809 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 7,71,921 हो गई तथा तीन और रोगियों की मौत हो जाने से मरने वालों का आंकड़ा 16,373 तक चला गया।
बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि वैसे आज के नए मामले रविवार के 922 नये मामलों से कम हैं। उन्होंने बताया कि दिन में 335 रोगियों को छुट्टी दे दिए जाने के बाद महानगर में इस वायरस को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 7,48,199 हो गई है जबकि फिलहाल 4,765 रोगी उपचाराधीन हैं। बीएमसी का कहना है कि पिछले 24 घंटे में 43,383 नमूनों की जांच की गई है और अबतक यहां 1,34,92,241 कोविड परीक्षण किए जा चुके हैं। महानगरपालिका ने यह भी बताया कि 20-26 दिसंबर के दौरान संक्रमितों की संख्या दोगुना होने का समय 967 दिन है तथा संक्रमण से उबरने की दर 97 प्रतिशत है।
गुजरात में कोरोना के मामले-
गुजरात में सोमवार को कोविड-19 के ओमिक्रॉन स्वरूप के 24 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 73 हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि अहमदाबाद शहर में 13 और लोग संक्रमित मिले, जिनमें नौ विदेश यात्रा करके लौटे हैं जबकि चार का कोई यात्रा इतिहास नहीं है। गांधीनगर में संक्रमित मिले चारों लोगों का अंतरराष्ट्रीय यात्रा इतिहास है, जबकि राजकोट शहर में संक्रमित पाए गए तीन लोगों का कोई यात्रा इतिहास नहीं है।
अमरेली, आणंद, भरूच और वडोदरा जिलों में एक-एक मामला सामने आया है। अधिकारी ने कहा कि इसके साथ ही ओमिक्रॉन के मामलों की संख्या 73 हो गई है। इनमें से कुल 17 लोगों को छुट्टी दे दी गई है। अधिकारी ने कहा कि अहमदाबाद में ओमिक्रॉन के सबसे अधिक 24 मामले सामने आए हैं। इसके बाद वडोदरा में 17 मामले सामने आ चुके हैं। अब तक 12 जिलों में ओमिक्रॉन के मामले सामने आए हैं।