Maharashtra Highlights: शरद पवार ने कहा- फ्लोर टेस्ट में साबित होगा कि किसके पास बहुमत है
23 Jun 2022, 6:59 AMMaharashtra Political Crisis Live Update: सीएम उद्धव ठाकरे ने बुधवार को सरकारी आवास 'वर्षा' को खाली कर दिया और मातोश्री में शिफ्ट हो गए। उनके इस कदम से यह साफ हो गया है कि अब सीएम पद पर अब नहीं बने रहना चाहते, क्योंकि संख्याबल भी उनके पक्ष में नहीं है।