दूसरा फ्लोर टेस्ट तब होगा जब बागी मेरी आंखों में आंखें डालेंगे- आदित्य ठाकरे
27 Jun 2022, 4:58 PMMaharashtra Crisis: महाराष्ट्र में सत्ता का संकट हफ्तेभर से जारी है। एक और एकनाथ शिंगे का गुट हर बीतते दिन के साथ मजबूत होता जा रहा है तो वहीं उद्धव ठाकरे का पाला खाली होता जा रहा है। इस बीच महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री आदित्य ठाकरे ने बागियों को लेकर बयान दिया है।