मुंबई. महाराष्ट्र में आज बजट के दिन करीब 25 विधायकों को विधानभवन में प्रवेश नहीं दिया गया। इन विधायकों को कोरोना टेस्ट न करवाने की वजह से विधानसभा में एंट्री नहीं दी गई। जिन विधायकों को विधानसभा में एंट्री नहीं मिली उनमें पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण, शिवसेना विधायक चिमनराव पाटिल शामिल हैं। इन सभी 25 विधायकों को विधानसभा के गेट पर ही रोक दिया गया। चिमन राव पाटिल की तरफ से दावा किया गया कि न तो उन्हें और न ही उनके पीए को कोरोना टेस्ट के बारे में बताया गया था। आपको बता दें कि पिछले हफ्ते ही महाराष्ट्र विधानसभा में प्रवेश के लिए कोरोना टेस्ट जरूरी कर दिया गया था।
ये भी पढ़ें
Tamil Nadu Election: कांग्रेस के हिस्से में सिर्फ आईं 25 सीटें, पिछली बार 41 पर लड़ा था चुनाव
किसानों के कृषि ऋण होंगे माफ, पंजाब सरकार ने बजट में किया ऐलान
वेंकैया नायडू ने दिल्ली में रहने के बावजूद सांसदों के सदन में नहीं आने पर जतायी हैरत
बेटे ने रचा ऐसा ड्रामा, जमीन बेचने को मजबूर हो गया बूढ़ा बाप, अच्छा रहा पुलिस ने टाइम रहते किया खुलासा
Delhi Metro के कई स्टेशनों के एंट्री और एग्जिट गेट्स बंद