पालघर के तारापुर MIDC प्लांट में लगी भीषण आग, भयानक आग की लपटें और तेज ब्लास्ट ने मचाया हड़कंप
29 Jun 2022, 9:26 AMFire In Palghar: महाराष्ट्र के पालघर से भयानक आग लगने की खबर है। यहां MIDC प्लांट में भीषण आग लगने से एक के बाद एक कई ब्लास्ट हुए। बड़ी मात्रा में धुआं निकलने से लोगों को सांस लेने में दिक्कत महसूस हो रही है।