दशहरा रैली पर 'महाभारत' शुरू होने वाला है! ठाकरे और शिंदे सेना का होगा शक्ति परीक्षण
30 Sep 2022, 8:46 PMDussehra Rally: असली कसौटी अब शिंदे सेना और ठाकरे सेना के बीच मुंबई में होने वाला शक्ति प्रदर्शन है। सबकी निगाह इसी पर लगी हुई है। सरकार के पास मशीनरी की ताक़त भी होती है, शिवसेना को इसका अंदाज़ा है इसलिए वो इल्जाम लगा रही है कि पैसों के दम पर शिंदे सेना भीड़ जुटा रही है।