मुंबई में तोड़ा जा रहा है 155 साल पुराना ब्रिज, 27 घंटे लोकल ट्रेन बंद
20 Nov 2022, 10:51 AMसीएसएमटी और मस्जिद रेलवे लाइन के बीच बने लगभग 155 साल पुराने जर्जर कर्नाक ब्रिज को गिराने का काम शुरू कर दिया गया है। ऐसे में आज घर से निकलने से पहले यह खबर जरूर देख लें क्योंकि 27 घंटो के लिए लोकल ट्रेन की सेवाए बंद की गई हैं।