'पुलिस ने मेरी बेटी की शिकायत पर काम किया होता तो आज वो ज़िंदा होती', बोले श्रद्धा के पिता
09 Dec 2022, 1:43 PMश्रद्धा मर्डर केस की छानबीन के बीच आज श्रद्धा के पिता विकास वॉकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपना दर्द बयां किया। उन्होंने कहा कि यदि मुंबई में मेरी बेटी की शिकायत पर पुलिस ने समय पर एक्शन लिया होता, तो आज मेरी बेटी जिंदा होती। उन्होंने आफताब और उसके परिजनों को सख्त सजा देने की मांग की।