रेलवे ट्रैक पर जानवरों से होने वाले हादसे रोकने के लिए ढूंढ लिया गया तरीका, रूट पर लगाए जाएंगे मेटल बीम
29 Jan 2023, 11:16 PMरेलवे ने कहा कि बाड़ काफी मज़बूत है व मोटी है और इसका इस्तेमाल राजमार्गों तथा एक्सप्रेसवे पर किया जाता है, खासकर दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में ताकि गाड़ियों और राहगीरों को बचाया जा सके।