गिनीज बुक में नाम दर्ज करा चुके मुच्छड़ पानवाला को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया, ये है वजह
15 Feb 2023, 2:55 PMमुच्छड़ पानवाला को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बता दें कि मुच्छड़ पानवाला गिनीज बुक में अपनी मूंछो की वजह से नाम दर्ज करा चुके हैं। उनका असली नाम शिवकुमार तिवारी है और उनकी मुंबई के गिरगांव खेतवाड़ी इलाके में दुकान है।