महाराष्ट्र: मंत्रियों का विभाग तक तय नहीं और निकल गया पूरा शीतकालीन सत्र, विपक्ष बोला- यह तो रिकॉर्ड बन गया
21 Dec 2024, 1:57 PMमंत्रियों के विभागों के बंटवारा नहीं होने पर विपक्ष ने चुटकी ली है। नितिन राऊत ने कहा यह इतिहास बन गया कि मंत्रियों के विभाग के बिना शीत सत्र संपन्न हो रहा है। हालांकि, मंत्रियों को उम्मीद है कि एक दो दिन में विभागों का बंटवारा हो जाएगा।