फडणवीस और शिंदे के बेटे को लेकर बनाता था अभद्र 'मीम', ठाकरे गुट का कार्यकर्ता गिरफ्तार
10 Jun 2023, 4:17 PMमहाराष्ट्र के बड़े नेताओं जैसे, देवेंद्र फडणवीस, श्रीकांत शिंदे और नारायण राणे को लेकर सोशल मीडिया पर अभद्र मीम पोस्ट करने वाला गिरफ्तार कर लिया गया है। ये आरोपी ठाकरे गुट की युवासेना का कार्यकर्ता निकला है।