स्कूलों से हटाए गए वीर सावरकर के चैप्टर, अब चुप क्यों हैं उद्धव ठाकरे, देवेंद्र फडणवीस खूब बरसे
16 Jun 2023, 10:27 PMदेवेंद्र फडणवीस ने कहा कि आप किसी का नाम किताब से हटा सकते हैं लेकिन दिल से उन्हें कैसे हटाएंगे। आप किसी भी ऐसे शख्स का नाम नहीं मिटा सकते हैं जिसने देश के स्वतंत्रता में योगदान दिया है।