"वैभव चैंबर्स में कौनसी भाभी बैठती थी, मातोश्री के सामने स्क्रीन लगाकर दिखाएंगे" राणे का उद्धव पर हमला
25 Jun 2023, 5:53 PMमहाराष्ट्र की सियासत में इन दिनों नया मानसून आया है। उद्धव ठाकरे के देवेंद्र फडणवीस को व्हाट्सऐप चैट वाले बयान पर बीजेपी विधायक नितेश राणे ने कहा कि हमारे पास भी वैभव चैंबर्स के सीसीटीवी फुटेज हैं।