क्या सीएम एकनाथ शिंदे देंगे इस्तीफा? शिवसेना की मीटिंग में क्या हुई बात
06 Jul 2023, 6:30 AMयह मीटिंग ऐसे समय पर की गई है जब शिंदे गुट के नेताओं द्वारा अजित पवार की एंट्री पर नाखुशी जाहिर की गई थी। बता दें कि इस मीटिंग से पूर्व अजित पवार पब्लिक मीटिंग में खुले मंच से मुख्यमंत्री बने की इच्छा जता चुके हैं।