Saturday, November 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. 17 हजार कैदियों को अस्थायी पैरोल देगी महाराष्ट्र सरकार, जेलों में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए फैसला

17 हजार कैदियों को अस्थायी पैरोल देगी महाराष्ट्र सरकार, जेलों में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए फैसला

मुंबई की ऑर्थर रोड जेल में कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस सामने आने के बाद अब सरकार ने दूसरे जेलों में भी कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए चयनित कैदियों को अस्थायी पैरोल देने की फैसला लिया है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: May 12, 2020 17:04 IST
17 thousand prisoners to get Parole in Maharashtra Coronavirus: महाराष्ट्र में 17 हजार कैदियों को मि- India TV Hindi
Image Source : @TWITTER Coronavirus: महाराष्ट्र में 17 हजार कैदियों को मिलेगी अस्थायी पैरोल, राज्य सरकार ने लिया फैसला

मुंबई: मुंबई की ऑर्थर रोड जेल में कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस सामने आने के बाद अब सरकार ने दूसरे जेलों में भी कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए चयनित कैदियों को अस्थायी पैरोल देने की फैसला लिया है। राज्य में कुल 17 हजार कैदियों को यह अस्थायी पैरोल दी जाएगी। राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने इसकी जानकारी दी। 

अनिल देशमुख ने बताया कि ऑर्थर रोड जेल के 185 कैदियों में कोरोना संक्रमण मिला, जिनका इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि बाकि जेलों में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैसले से रोकने के लिए राज्य सरकार ने 35 हजार कैदियों में से 17 हजार कैदियों को अस्थायी पैरोल देने का निर्णय लिया है। 

उन्होंने बताया कि अस्थायी पैरोल पाने वाले कैदी गंभीर गुनाह करने वाले नहीं हैं। कुल 17 हजार ऐसे कैदियों में अंडर ट्रायल वाले 5 हजार, 7 साल तक की सजा वाले 3 हजार और 7 साल के ऊपर की सजा पाने वाले 9 हजार कैदी हैं। सरकार द्वारा सभी जेलों को सोशल डिस्टेंसिंग कराने के भी निर्देश दिए गए हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement