महाराष्ट्र कैबिनेट का आज हो सकता है विस्तार, अजित की पूरी होगी इच्छा या शिंदे गुट के हाथ से जाएंगे विभाग?
14 Jul 2023, 9:04 AMमहाराष्ट्र में आज मंत्रिमंडल का विस्तार और विभागों का बंटवारा हो सकता है। लेकिन इस कैबिनेट एक्सपेंशन के साथ ही विपक्षी कयास लगा रहे हैं कि एनसीपी और शिंदे की शिवसेना में भारी असंतोष पैदा हो सकता है।