एक-दूसरे को प्यार से झप्पी देते दिखे शरद और अजित पवार गुट के अध्यक्ष, सबकुछ कैमरे में कैद; देखें VIDEO
24 Jul 2023, 4:40 PMक्या अजित पवार का मंत्रियो और विधायकों के साथ शरद पवार से मिलना और उन्हें मनाने की कोशिश रंग लाती दिख रही है? कल ही अजित पवार ने बतौर वित्तमंत्री एनसीपी के सभी विधायकों को जमकर फंड भी दिया है।