मारूति कार में कचरे की तरह घुसेड़कर ले जा रहा था 6 गोवंश, लोगों ने की जबरदस्त धुनाई, सामने आया VIDEO
28 Jul 2023, 11:59 AMमहाराष्ट्र के नागपुर में लोगों ने कल एक गौ तस्कर को पकड़ लिया। गौ तस्कर को पकड़कर जब उसकी गाड़ी चेक की गई तो उसमें से 6 गोवंश निकले। इसके बाद भीड़ ने गौ तस्कर को बुरी तरह पीट दिया।