PM मोदी से खिलखिलाकर मिले, पीठ पर फेरा हाथ... क्या शरद पवार I.N.D.I.A को देंगे जोर का झटका?
01 Aug 2023, 1:37 PMपुणे के कार्यक्रम को लेकर महाविकास अघाड़ी में हड़कंप मचा हुआ है। कांग्रेस और शिवसेना उद्धव खुलकर शरद पवार को कार्यक्रम में ना जाने की नसीहत दे रहे थे लेकिन शरद पवार ने उनकी बातों को तवज्जो नहीं दिया।