पाकिस्तान से आए लोगों ने बसाया था उल्हासनगर, 14 अगस्त को हर साल मनाते हैं 'स्मृति दिवस'
14 Aug 2023, 3:51 PMभारत का एक शहर उल्हासनगर एकमात्र ऐसे शहर है जिसे पाकिस्तान से आए सिख और सिंधि समाज के लोगों ने बसाया है। हर साल 14 अगस्त को उल्हासनगर में भारत के विभाजन के दर्द की याद में स्मृति दिवस मनाया जाता है।