पिता ने मासूम के मुंह में तंबाकू की गांठ डाली, 8 दिन की बच्ची की ऐसी वीभत्स हत्या
13 Sep 2023, 1:42 PMबुलीबाई गोकुल जाधव नाम की महिला ने 2 सितंबर को वाकोद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अपनी तीसरी बेटी को जन्म दिया था। डिलीवरी के दूसरे दिन जाधव परिवार बच्चे को लेकर अपने गांव हरिनगर टांडा चला गया।