कार की हेडलाइट को लेकर हुआ विवाद, एसआरपीएफ जवान के एक थप्पड़ से गई शख्स की जान
25 Sep 2023, 12:38 PMपुलिस के मुताबिक, जवान और शख्स के बीच कार की हेडलाइट के कारण विवाद हुआ था। इस विवाद में एसआरपीएफ जवान निखिल ने 54 वर्षीय मुरलीधर को एक जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद पीड़िता ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।