स्कूल के उद्घाटन में पहुंचे शरद और अजित पवार, सुप्रिया सुले बोलीं- परिवार में सबकुछ ठीक है...
23 Oct 2023, 4:27 PMशरद पवार और अजित पवार एक स्कूल के उद्घाटन नें पहुंचे। यहां मंच पर पूरा पवार परिवार एक साथ दिखा। इस बाबत सुप्रिया सुले ने कहा कि हम राजनीति और परिवार को अलग-अलग रखते हैं। इसे परिवपक्वता कहते हैं। वहीं शरद पवार ने कहा कि मैं परिवार का मुखिया हूं। किसी को कुछ सलाह लेनी होती है तो वो मुझसे लेता है।