IIT Powai के कार्यक्रम में 'हमास' को बताया 'स्वतंत्रता सेनानी', बैनर पोस्टर लेकर सड़क पर उतरे छात्र
11 Nov 2023, 1:14 PMआईआईटी पवई के कार्यक्रम में एक गेस्ट लेक्चरर द्वारा हमास के आतंकियों को स्वतंत्रता सेनानी बताने पर विवाद शुरू हो गया है। छात्र सड़कों पर उतर आए हैं और उन्होंने मांग की है कि एचओडी और गेस्ट लेक्चरर के खिलाफ कार्रवाई की जाए।