Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. महाराष्ट्र: सीएम के शपथ ग्रहण समारोह में चोरों की भी हो गई चांदी, गायब कर दिए गोल्ड और कैश

महाराष्ट्र: सीएम के शपथ ग्रहण समारोह में चोरों की भी हो गई चांदी, गायब कर दिए गोल्ड और कैश

महाराष्ट्र के सीएम के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन आजाद मैदान में किया गया था, जिसमें काफी संख्या में आम और खास लोग पहुंचे थे। उस समारोह में चोरों ने 13 लोगों के पास से गोल्ड और कैश गायब कर दिए।

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Dec 08, 2024 6:54 IST, Updated : Dec 08, 2024 6:54 IST
azad maidan
Image Source : FILE आजाद मैदान

मुंबई: आज़ाद मैदान में गुरुवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने वाले देवेंद्र फड़नवीस के भव्य शपथ ग्रहण समारोह में आम और खास लोगों की काफी भीड़ थी लेकिन भीड़ में चोरों की भी चांदी हो गई। हिंदुस्तान टाइम्स वेबसाइट में प्रकाशित खबर के मुताबिक शपथ ग्रहण के दौरान कम से कम 13 लोगों ने 12.4 लाख की अपनी सोने की चेन, नकदी और अन्य कीमती सामान खोने की सूचना दी है। मुंबई पुलिस ने खुलासा किया कि कई उपस्थित लोगों ने चोरी की शिकायतों के साथ उनसे संपर्क किया, भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 303 (2) (चोरी) के तहत अब तक 13 एफआईआर दर्ज की गई हैं।

पुलिस ने कहा-सीसीटीवी खंगाल रहे हैं

पुलिस के मुताबिक कई पीड़ितों ने सोने की चेन, पर्स और बड़ी मात्रा में पैसे गुम होने की सूचना दी है।  आज़ाद मैदान पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा, "अधिक शिकायतें आ रही हैं और हम सक्रिय रूप से जांच कर रहे हैं और अपराधियों की पहचान करने के लिए सीसीटीवी फुटेज की समीक्षा शुरू कर दी है।"

किसी की सोने की चेन, किसी के पास से कैश गायब

पीड़ितों में 64 वर्षीय कांदिवली निवासी शिवाजी गवली भी शामिल थे, जो दोस्तों के साथ सीएम के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल हुए थे। उन्होंने कहा, “जब मैं गेट नंबर 2 से निकल रहा था। शाम के करीब 6:30 बजे इलाके में बेहद भीड़ थी। जब मैं बाहर निकला तो देखा कि मेरी 30 ग्राम की सोने की चेन गायब थी। कुछ देर खोजने और पूछताछ करने के बाद, मुझे एहसास हुआ कि किसी ने इसे चुरा लिया है। ”

अंधेरी की 50 वर्षीय जयदेवी उपाध्याय सहित अन्य लोगों ने भी इसी तरह की घटनाओं की सूचना दी थी, जिन्होंने अपनी 20 ग्राम सोने की चेन खो दी थी। फोर्ट के 61 वर्षीय संतोष लचके, जिनकी 17 ग्राम सोने की चेन भी छीन ली गई। चारकोप के 72 वर्षीय विलास चव्हाण ने अपनी 20 ग्राम की चेन चोरी होने की सूचना दी। इसके साथ ही दादर के 70 वर्षीय मोहन कामत की 35 ग्राम की सोने की चेन भी खो गई।

पुलिस ने बताया कि सोने की चेन खोने के साथ ही नकदी चोरी की भी सूचना मिली है। विले पार्ले के 47 वर्षीय अनंत कोली ने ₹20,000 नकद खोने की सूचना दी है, जबकि सोलापुर के 26 वर्षीय नितिन काले के बैग से भीड़ के दौरान ₹57,000 चोरी हो गए।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement