महाराष्ट्र में मदरसे को लेकर सियासत, एसपी विधायक ने सरकार की मंशा पर उठाए सवाल तो मंत्री ने दिया ये करारा जवाब
28 Dec 2023, 6:23 PMराज्य में मदरसों को लेकर सियासत शुरू हो गई है। एसपी विधायक ने सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि मुसलमान के लिए इतनी कठिन शर्तें क्यों लागू किए गए हैं। हमें सरकारी बाबुओं द्वारा ना सताया जाए इसीलिए हम चाह रहे हैं की फंड पाने की शर्तें बदली जाए।