सुप्रिया सुले का अजित पवार व सुनेत्रा पर बड़ा हमला, बोली- "पत्नी संसद के भीतर जाएगी और पति को..."
26 Feb 2024, 1:10 PMसांसद सुप्रिया सुले ने अजित पावर व उनकी पत्नी सुनेत्रा पर अब तक का सबसे बड़ा हमला बोला है। सुप्रिया ने कहा कि मैं वोट मांग रही हूं, मैं अपने पति सदानंद सुले को वोट मांगने के लिए घूमा नहीं रही हूं। पत्नी संसद के भीतर जाएगी और पति को कैंटीन में पर्स लेकर बैठना होगा।