Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. महाराष्ट्र में कोरोना के 11,877 नए मामले आए, BMC प्रमुख बोले- नियमों का सख्ती से पालन करें

महाराष्ट्र में कोरोना के 11,877 नए मामले आए, BMC प्रमुख बोले- नियमों का सख्ती से पालन करें

राज्य में आए ओमिक्रॉन के 50 मामलों में से 36 पुणे महानगरपालिका इलाकों, 8 पिंपरी चिंचवड महानगरपालिका, 2-2 मामले पुणे ग्रामीण और सांगली तथा एक-एक मामला मुंबई और ठाणे से सामने आया। राज्य में अभी तक ओमिक्रॉन के 510 मामले आ चुके हैं जिनमें से 193 लोग संक्रमण मुक्त हो गए हैं। 

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: January 02, 2022 22:51 IST
महाराष्ट्र में 24 घंटे में कोरोना के 11,877 नए मामले आए, BMC प्रमुख बोले- दहशत में नहीं आएं- India TV Hindi
Image Source : PTI FILE PHOTO महाराष्ट्र में 24 घंटे में कोरोना के 11,877 नए मामले आए, BMC प्रमुख बोले- दहशत में नहीं आएं

Highlights

  • महाराष्ट्र में अभी तक ओमिक्रॉन के 510 मामले आए सामने
  • मुंबई में संक्रमण के 8,063 नए मामले आए
  • कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करें लोग- बीएमसी प्रमुख

मुंबई: महाराष्ट्र में रविवार (2 जनवरी, 2022) को कोविड-19 के 11,877 नए मामले सामने आए जो एक दिन पहले आए मामलों से 2,707 अधिक हैं और साथ ही ओमिक्रॉन के 50 मामले आए। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में कहा कि महाराष्ट्र में नौ मरीजों की भी मौत हुई। संक्रमण के 11,877 मामलों में से 7,792 मामले मुंबई से सामने आए। बहरहाल, मुंबई महानगरपालिका के अनुसार, संक्रमण के 8,063 नए मामले आए।

बता दें कि, शनिवार को महाराष्ट्र में कोविड-19 के 9,170 नए मामले आए थे। राज्य में आए ओमिक्रॉन के 50 मामलों में से 36 पुणे महानगरपालिका इलाकों, 8 पिंपरी चिंचवड महानगरपालिका, 2-2 मामले पुणे ग्रामीण और सांगली तथा एक-एक मामला मुंबई और ठाणे से सामने आया। राज्य में अभी तक ओमिक्रॉन के 510 मामले आ चुके हैं जिनमें से 193 लोग संक्रमण मुक्त हो गए हैं। 

दहशत में नहीं आएं, कोविड-19 से जुड़े नियमों का सख्ती से पालन करें: बीएमसी प्रमुख 

मुंबई महानगर में कोरोना वायरस संक्रमण के 8,063 नये मामले सामने आने के बीच बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के प्रमुख इकबाल सिंह चहल ने रविवार को नागरिकों की आशंकाओं को दूर करने की कोशिश करते हुए कहा कि 89 प्रतिशत संक्रमण बगैर लक्षण वाले हैं और अस्पतालों में 90 प्रतिशत बिस्तर खाली हैं। उन्होंने लोगों से कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से अनुपालन करने का आग्रह किया। 

बीएमसी प्रमुख ने जोर देते हुए कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य है और लोगों को भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचना चाहिए। सभी को महामारी की इस नयी लहर से पार पाने के लिए अवश्य एकजुट होना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘आज मुंबई में कोविड-19 के 8,063 नये मामले सामने आए, जिनमें से 89 प्रतिशत पूरी तरह से बगैर लक्षण वाले पाये गये और शहर में अभी कुल उपचाराधीन मरीज 29,819 हैं। ’’ 

चहल ने एक बयान में कहा, ‘‘हालांकि, आज के 8,063 नये मामलों में सिर्फ 503 मरीजों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है जिनमें से 56 मरीजों को ऑक्सीजन सुविधा से युक्त बिस्तर पर रखा गया है। आज की तारीख में मुंबई में 90 प्रतिशत बिस्तर खाली हैं। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘दहशत में नहीं आएं, बल्कि इस वक्त हम सभी को अत्यधिक सावधान रहना है और कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करना है।’’ 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement