लिव-इन में एक और मर्डर! लड़की को शादी की जिद करना पड़ा भारी, पार्टनर ने कर दी हत्या
30 Mar 2024, 12:56 PMपुलिस को पता चला कि आरोपी मुल्ला पश्चिम बंगाल का रहने वाला है और उसने दहानू में किराये पर कमरा लेने के लिए अपना नाम रवींद्र रेड्डी रखा और यह दिखावा किया कि पीड़िता उसकी पत्नी है। यह अपराध तब सामने आया जब पड़ोसियों ने कमरे से दुर्गंध आने की शिकायत की।