मुम्बई: महाराष्ट्र में शनिवार को 250 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई, जबकि 10,259 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में संक्रमण के कुल मामले 15,86,321 हो गए हैं, जबकि मृतक संख्या 41,965 पर पहुंच गई है।
उन्होंने बताया कि बीते 24 घंटे में 14,238 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई है जिसके साथ ही अबतक 13,58,606 लोग इस संक्रमण से उबर चुके हैं।
राज्य में फिलहाल कोरोना वायरस के 1,85,270 मरीजों का इलाज चल रहा है। मुम्बई में कोविड-19 के 1,791 नए मामले सामने आने के बाद इसका आंकड़ा 2,40,335 पहुंच गया तथा 47 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 9,739 हो गई।
पुणे में संक्रमण के 417 नए मामले सामने आने के बाद आंकड़ा 1,67,823 पहुंच गया तथा 22 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 3,888 हो गई। राज्य में अबतक 80,69,100 नमूनों की जांच की गई है।