मध्य प्रदेश के भिंड में चोरी करने का अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जिसमें चोर ने चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद खुद को ईमानदार चोर बताते हुए वहां पर एक लेटर छोड़ा और लिखा कि मैंने दोस्त की मदद के लिए चोरी की है, अगर मैं ये नहीं करता तो उसकी जान चली जाती, चिंता मत करना पैसे आते ही मैं तुम्हारे घर पैसे फेंक जाऊंगा। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर चौबीस घंटे के अंदर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानिए चोर ने पत्र में क्या लिखा
दरअसल, सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत भीम नगर इलाके में बीते दिनों एक सोने घर में चोरी की वारदात हुई है। जब महिला ने आकर देखा कि उसके घर मे चोरी हुई है तो उसने सिटी कोतवाली में आकर आवेदन देकर इसकी शिकायत की। जिसपर कितवाली में अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। जब पुलिस ने जांच पड़ताल की तो पुलिस को एक लेटर घर में मिला जिसमें चोर ने अपने आप को धूम 3 के आमिर खान की तरह ईमानदार चोर बताते हुए लिखा 'Koinoor, जय हिंद जय भारत, Sorry dost majboori thi, टेंसन मे लेना ,मेरे पास पैसे आते ही मैं तुम्हारे घर पैसे फेंक जाऊंगा, अगर मैं ऐसे नहीं करता तो मेरे दोस्त की जान चली जाती।'
24 घंटे के अंदर पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर चोरी करने वाले राहुल जाटव को महज चौबीस घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया। जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि वह ईमानदार चोर है और अपने दोस्त की जान बचाने के लिए चोरी की है। उसने बताया कि कुछ लोगों ने उसके दोस्त को गोली मारी है और अपने दोस्त को बचाने के लिए वह अमेरिकन पिस्टल खरीदना चाहता है। उसने कहा कि वह ईमानदार है और उसके पास पैसे आते ही वह दोगुने रुपये वापस कर देगा। इसलिए उसने यह लेटर लिखकर छोड़ा। फिलहाल पुलिस चोरी का सामान बरामद करने की कोशिश में जुटी हुई है।