ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में चल रही जनसुनवाई में एक बड़ा ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। इसे सुनते ही सभी अधिकारी दंग रह गए। जनसुनवाई में मां के साथ पहुंचे युवक ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी उसे इसलिए छोड़कर चली गई क्योंकि उसके चेहरे का रंग काला है। युवक का आरोप है कि उसकी पत्नी डेढ़ महीने के बेटे को भी छोड़कर मायके चली गई।
एक साल पहले हुई थी शादी
मिली जानकारी के अनुसार, मामला ग्वालियर शहर के झांसी रोड थाना इलाके के विक्की फैक्ट्री इलाके का है। यहां पर रहने वाले विशाल मोगिया आदिवासी का एक वर्ष पूर्व नाका चंद्र बदनी में रहने वाली राखी मोगिया के साथ विवाह हुआ था। पति और सास का आरोप है कि विवाह के बाद ही बहू ने बेटे के रंग को लेकर घर में क्लेश करना शुरू कर दिया। पति से सास-ससुर को घर से बाहर निकालने की मांग करने लगी। पति का आरोप है कि उसकी पत्नी का एक युवक के साथ अवैध संबंध है।
काले रंग की वजह से देती थी ताने
इसी कारण वह पूरे परिवार को प्रताड़ित कर रही है। पत्नी आए दिन पति को उसका काला रंग होने के कारण ताना भी देती है और एक महीने पूर्व राखी मोगिया अपने डेढ़ माह के दूध पीते बच्चे को घर पर अकेला छोड़कर अपने मायके चली गई। बॉयफ्रेंड भी उसका साथ दे रहा है। एसपी ऑफिस पहुंचे पत्नी पीड़ित पति और उसके परिजनों को पुलिस अधिकारियों ने पूरे मामले की जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाया
जनसुनवाई में मौजूद महिला पुलिस अधिकारी किरण अहिरवार का कहना है कि पीड़ित परिवार का कहना है कि एक महिला बच्ची को घर पर छोड़कर मायके चली गई है। पत्नी द्वारा महिला थाने में परिवार के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई गई है। इस पूरे मामले में 13 जुलाई को दोनों पक्षों को थाने में बुलाया गया है और दोनों पक्षों को समझा बुझाकर राजीनामा कराने का प्रयास किया जाएगा।
रिपोर्ट-भूपेन्द्र भदौरिया