Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. इंदौर में सामने आए Coronavirus के 76 नए मामले, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,850 हुई, अब तक 109 मरीजों की मौत

इंदौर में सामने आए Coronavirus के 76 नए मामले, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,850 हुई, अब तक 109 मरीजों की मौत

पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में 76 नये मरीज मिले हैं। इसके साथ ही, जिले में महामारी की जद में आये लोगों की तादाद 2,774 से बढ़कर 2,850 पर पहुंच गयी है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : May 22, 2020 11:15 IST
With 76 New Cases, Indore's COVID-19 Tally Reaches 2850
Image Source : PTI With 76 New Cases, Indore's COVID-19 Tally Reaches 2850

इंदौर: पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में 76 नये मरीज मिले हैं। इसके साथ ही, जिले में महामारी की जद में आये लोगों की तादाद 2,774 से बढ़कर 2,850 पर पहुंच गयी है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) प्रवीण जड़िया ने यह जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि कोविड-19 से संक्रमित पायी गयी 70 वर्षीय महिला और 65 वर्षीय पुरुष की यहां अलग-अलग अस्पतालों में इलाज के दौरान सोमवार को मौत हो गयी।

Related Stories

इसके बाद जिले में इस महामारी की चपेट में आकर दम तोड़ने वाले मरीजों की तादाद बढ़कर 109 पर पहुंच गयी है। सीएमएचओ ने बताया कि कोविड-19 से दम तोड़ने वाले दोनों मरीज मधुमेह और अन्य बीमारियों से पहले ही जूझ रहे थे।

उन्होंने बताया कि इलाज के बाद संक्रमणमुक्त होने पर जिले में कोविड-19 के 1,280 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है। इस बीच, इंदौर संभाग के आयुक्त (राजस्व) आकाश त्रिपाठी ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिये हैं कि जिले में कोविड-19 से मरीजों की मृत्यु के सभी प्रकरणों की छानबीन की जाये और इसकी ऑडिट रिपोर्ट तैयार की जाये।

कोविड-19 का प्रकोप कायम रहने के कारण मद्देनजर इंदौर जिला रेड जोन में बरकरार है। जिले में कोरोना वायरस के प्रकोप की शुरूआत 24 मार्च से हुई, जब पहले चार मरीजों में इस महामारी की पुष्टि हुई थी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement