बाबा बागेश्वर की पदयात्रा में शामिल होने पहुंचे तेलंगाना के गोशामहल से बीजेपी विधायक टी राजा ने इंडिया टीवी से बात करते हुए कहा कि देश में 100 करोड़ से ज्यादा हिंदू है तो हम हिंदू राष्ट्र की डिमांड क्यों नहीं कर सकते? उन्होंने ओवैसी को डुप्लिकेट मुसलमान बताया।
हिंदू राष्ट्र क्यों बनना चाहिए के सवाल पर टी राजा सिंह ने कहा कि जब 50 से ज्यादा इस्लामी राष्ट्र हो सकते हैं,देश में 100 करोड़ से ज्यादा हिंदू है तो हम हिंदू राष्ट्र की डिमांड क्यों नहीं कर सकते? आज हम सौभाग्यशाली हैं कि धीरेंद्र शास्त्री ने हिंदुओं को जगाने के लिए, जातिवाद को खत्म करने के लिए हिंदू राष्ट्र की स्थापना का संकल्प लेकर पदयात्रा के लिए निकले हैं। मैं उनका समर्थन करने के लिए आया हूं। हिंदू राष्ट्र भारत बनेगा आप भी देखेंगे।
एक सवाल के जवाब में राजा ने कहा कि देश संविधान से पहले भी चलता था आज भी चलेगा और आगे भी चलेगा लेकिन यही संविधान कई बार कांग्रेसियों ने बदला है तो हम क्या हमारे हिंदू राष्ट्र के संविधान में थोड़ा सा संशोधन नहीं कर सकते । मोदी जी के कार्यकाल में भव्य राम मंदिर बना है और मोदी जी के कार्यकाल में मथुरा और कृष्णा जी का भव्य रूप से बनेगा। मोदी जी के ही कार्यकाल में आने वाले समय में हिंदू राष्ट्र घोषित होगा। यह हम नहीं कहते यह 100 करोड हिंदू खड़ा होकर बोलेगा।
टी राजा से जब यह सवाल किया गया कि मौलाना शहाबुद्दीन को आपत्ति है, कर्नाटक के सिद्धारमैया के लड़के को भी यात्रा पर आपत्ति है, इस पर टी राजा ने कहा कि देखिए जातिवाद अगर खत्म होगा तो कर्नाटक में जो आज लोग कह रहे हैं यात्रा रुकनी चाहिए ताकि उनको यह डर है कि अगर जातिवाद यहां खत्म हो गया तो इसका असर कर्नाटक में ही पड़ेगा। उन्होंने कहा कि बाबा जी की यात्रा कोई नहीं रोक सकेगा।
ओवैसी से जुड़े सवाल पर टी राजा ने कहा कि असदुद्दीन अकबरुद्दीन ओवैसी यह लोग तो डुप्लीकेट मुसलमान हैं। 5 मिनट दो हम 100 करोड़ हिंदुओं को खत्म कर देंगे ऐसा बोलने वालों को मीठा सुनना पसंद नहीं है इसलिए हम तीखा बोलते हैं। आज बंगाल हो या बांग्लादेश हो,हिंदू कट रहा या हिंदू मार खा रहा है। लव जिहाद के नाम पर बहन बेटियों धर्मांतरण किया जा रहा है। सनातन बोर्ड क्यों बनना चाहिए? इस सवाल पर टी राजा ने कहा कि जब मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड हो सकता है तो हिंदू बोर्ड क्यों नहीं? इसलिए हमने डिमांड किया है कि अगर सनातन बोर्ड बनेगा तो हर मंदिर हर मठ का उद्धार होगा।