Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. ‘पनौती’ कौन है? विधानसभा चुनावों के नतीजों के बाद समझ गए होंगे राहुल गांधी: कैलाश विजयवर्गीय

‘पनौती’ कौन है? विधानसभा चुनावों के नतीजों के बाद समझ गए होंगे राहुल गांधी: कैलाश विजयवर्गीय

कैलाश विजयवर्गीय ने राहुल गांधी के विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद राहुल गांधी पर तंज कसा और कहा कि पनौती कौन है यह अब उनको समझ में आ गया होगा।

Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Published : Dec 03, 2023 23:59 IST, Updated : Dec 04, 2023 0:04 IST
‘पनौती’ कौन है? विधानसभा चुनावों के नतीजों के बाद समझ गए होंगे राहुल गांधी: कैलाश विजयवर्गीय
Image Source : ‘पनौती’ कौन है? विधानसभा चुनावों के नतीज ‘पनौती’ कौन है? विधानसभा चुनावों के नतीजों के बाद समझ गए होंगे राहुल गांधी: कैलाश विजयवर्गीय

इंदौर:  बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश के पूर्व मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर रविवार को निशाना साधते हुए कहा कि मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भाजपा की प्रचंड जीत के बाद राहुल गांधी और उनकी पार्टी को शायद समझ में आ गया होगा कि देश में ‘‘पनौती’’ कौन है। राहुल गांधी ने क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत की हार के बाद राजस्थान में अपने चुनावी भाषण के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए ‘‘पनौती’’ शब्द का इस्तेमाल किया था। भारतीय टीम क्रिकेट वर्ल्ड कप में लगातार 10 मैच में जीत हासिल करने के बाद फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार गई थी। इस मैच को देखने प्रधानमंत्री भी गए थे। 

जिन लोगों के पास संस्कार नहीं होते वे इन शब्दों का इस्तेमाल करते हैं-विजयवर्गीय

कैलाश विजयवर्गीय ने प्रधानमंत्री को लेकर गांधी की ‘‘पनौती’’ वाली टिप्पणी का जिक्र करते हुए इंदौर में संवाददाताओं से कहा,‘‘मैंने पहले ही आपसे (मीडिया) कहा था कि जिन लोगों के पास संस्कार नहीं होते, वे पनौती जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं। जनता ने (मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के) चुनावी नतीजों के जरिये इन लोगों को जवाब दे दिया है। इस देश में पनौती कौन है, यह बात इस शब्द का इस्तेमाल करने वाले नेता और उनकी पार्टी शायद समझ गई होगी।’’ 

मोदी के नेतृत्व के कारण विधानसभा चुनाव जीते 

भाजपा महासचिव ने यह भी कहा,"मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में हम प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व के कारण विधानसभा चुनाव जीते हैं। हम आने वाले लोकसभा चुनावों में 400 से ज्यादा सीटें जीतेंगे।" क्या मध्यप्रदेश में जीत का श्रेय राज्य सरकार की लाडली बहना योजना को जाता है, इस सवाल पर उन्होंने जवाब दिया कि कुछ "दरबारी पत्रकार" इस बात को स्थापित करने में लगे हैं। 

57,939 मतों से चुनाव जीते विजयवर्गीय

विजयवर्गीय खुद भी विधानसभा चुनाव लड़े थे। उन्होंने इंदौर-1 क्षेत्र में निवर्तमान विधायक और उनके नजदीकी प्रतिद्वंद्वी संजय शुक्ला को 57,939 मतों से हराया। क्या विजयवर्गीय मुख्यमंत्री पद की दौड़ में हैं, यह पूछे जाने पर उन्होंने कहा,"मैं भाजपा कार्यकर्ता मात्र हूं और किसी दौड़ में नहीं हूं। मैं काल्पनिक प्रश्नों का जवाब नहीं देता।" उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस के पास "नेता, नीति और अच्छा नीयत" का अभाव है और विधानसभा चुनावों में जनता ने इस पार्टी को आईना दिखा दिया। (भाषा)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement