Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. MP By Election: बुधनी, विजयपुर उपचुनाव के नतीजे आज; भाजपा-कांग्रेस में सीधा मुकाबला

MP By Election: बुधनी, विजयपुर उपचुनाव के नतीजे आज; भाजपा-कांग्रेस में सीधा मुकाबला

विजयपुर और बुधनी सीट के उपचुनाव में 13 नवंबर को क्रमशः 77.85% और 77.32% मतदान हुआ था। विजयपुर में उपचुनाव की आवश्यकता इसलिए पड़ी क्योंकि मौजूदा कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत ने इस्तीफा देकर सत्तारूढ़ भाजपा का दामन थाम लिया।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Nov 22, 2024 23:30 IST, Updated : Nov 22, 2024 23:57 IST
मतदान अधिकारी
Image Source : PTI मतदान अधिकारी

मध्य प्रदेश में बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीट के उपचुनाव में मतों की गिनती शनिवार को होगी। इन सीट पर सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्षी कांग्रेस के बीच मुकाबला है। शुक्रवार को एक चुनाव अधिकारी ने बताया कि मतगणना के लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं। मतगणना सुबह 8 बजे शुरू होगी। अधिकारी ने बताया कि विजयपुर सीट के लिए वोटों की गिनती जिला मुख्यालय श्योपुर के शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में होगी और पूरी प्रक्रिया 21 ‘राउंड’ में पूरी होगी।

उन्होंने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा खाली की गई बुधनी सीट के लिए मतों की गिनती जिला मुख्यालय सीहोर के शासकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में होगी और गणना 13 ‘राउंड’ में पूरी होगी। मतगणना केंद्रों पर तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

विजयपुर और बुधनी में कितना मतदान हुआ?

विजयपुर और बुधनी सीट के उपचुनाव में 13 नवंबर को क्रमशः 77.85% और 77.32% मतदान हुआ था। विजयपुर में उपचुनाव की आवश्यकता इसलिए पड़ी क्योंकि मौजूदा कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत ने इस्तीफा देकर सत्तारूढ़ भाजपा का दामन थाम लिया। बाद में उन्हें मोहन यादव मंत्रिमंडल में मंत्री बनाया गया। रावत ने कांग्रेस के आदिवासी नेता मुकेश मल्होत्रा ​​के खिलाफ चुनाव लड़ा है।

शिवराज के लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद खाली हुई बुधनी सीट

बुधनी सीट जून में विदिशा से मौजूदा भाजपा विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री चौहान के लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद खाली हुई। चौहान को बाद में केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किया गया और उन्हें कृषि विभाग का महत्वपूर्ण प्रभार दिया गया। चौहान के करीबी सहयोगी रमाकांत भार्गव ने बुधनी में पूर्व राज्य मंत्री और कांग्रेस उम्मीदवार राजकुमार पटेल के खिलाफ चुनाव लड़ा है।

यह भी पढ़ें-

CM मोहन यादव 24 नवंबर से करेंगे विदेश यात्रा, यूके-जर्मनी जाएंगे; जानें क्या कुछ रहेगा खास

बाबा बागेश्वर ने फिर दिया बड़ा बयान, बोले- वक्फ बोर्ड मिटेगा या सनातन बोर्ड बनेगा, यह तय है

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement