Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. VIRAL VIDEO: जेल से छूटे कालीचरण महाराज ने इंदौर में स्वागत के दौरान लहराए धारदार हथियार

VIRAL VIDEO: जेल से छूटे कालीचरण महाराज ने इंदौर में स्वागत के दौरान लहराए धारदार हथियार

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में दिसंबर 2021 में आयोजित ‘धर्म संसद’ के दौरान कालीचरण ने अपने भाषण के दौरान महात्मा गांधी के खिलाफ कथित तौर पर अपशब्दों का प्रयोग किया था।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: April 07, 2022 23:26 IST
Kalicharan Maharaj, Kalicharan Maharaj Viral Video, Kalicharan Maharaj Video- India TV Hindi
Image Source : SCREENGRAB Kalicharan Maharaj.

Highlights

  • कालीचरण इंदौर में अपने समर्थकों द्वारा स्वागत के दौरान भेंट किए गए कथित धारदार हथियार को लहराते नजर आ रहे हैं।
  • कालीचरण एक एसयूवी की छत से बाहर निकले दिखाई देते हैं और उनका काफिला जुलूस की शक्ल में आगे बढ़ रहा है।
  • नरोत्तम मिश्रा ने इंदौर में कहा कि कालीचरण महाराज के मामले में कांग्रेस कार्रवाई की बात ‘स्वाभाविक रूप से’ करेगी।

इंदौर: महात्मा गांधी के खिलाफ कथित अमर्यादित टिप्पणी के मामले में न्यायिक हिरासत के तहत रायपुर के केंद्रीय जेल में 3 महीने रहने के बाद हाल ही में जमानत पर छूटे कालीचरण महाराज का एक विवादास्पद वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर सामने आया। इसमें कालीचरण इंदौर में अपने समर्थकों द्वारा स्वागत के दौरान भेंट किए गए कथित धारदार हथियार को लहराते नजर आ रहे हैं। वीडियो के मुताबिक कालीचरण शहर में अपने समर्थकों से फूल मालाएं ले रहे हैं और एक हाथ में तलवार तथा दूसरे हाथ में हंसिये जैसा हथियार लहरा रहे हैं।

‘शहर की फिजा बिगाड़ने की कोशिस कर रहा कालीचरण’

इस दौरान वह एक एसयूवी की छत से बाहर निकले दिखाई देते हैं और उनका काफिला जुलूस की शक्ल में आगे बढ़ रहा है। मंगलवार रात की इस घटना के वीडियो के हवाले से प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राकेश सिंह यादव ने आरोप लगाया, ‘कालीचरण के समर्थक उसके द्वारा खुलेआम धारदार हथियार लहराने का वीडियो सोशल मीडिया पर जारी करके शहर की फिजा बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं।’ उन्होंने मांग की कि आम लोगों में दहशत फैलाने के इस कथित कृत्य पर कालीचरण तथा उसके समर्थकों के खिलाफ पुलिस और प्रशासन को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई करनी चाहिए।


‘कांग्रेस गोरखपुर के आतंकवादी पर कुछ भी नहीं बोलेगी’
उधर, इस मांग को लेकर प्रतिक्रिया मांगे जाने पर प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इंदौर में कहा कि कालीचरण महाराज के मामले में कांग्रेस कार्रवाई की बात ‘स्वाभाविक रूप से’ करेगी, लेकिन यह पार्टी गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर के बाहर सुरक्षाकर्मियों पर हमला करने वाले कथित ‘आतंकी’ के बारे में कुछ भी नहीं बोलेगी। उन्होंने गोरखपुर की घटना के आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी का हालांकि नाम नहीं लिया, लेकिन उसे विवादास्पद इस्लामी प्रचारक जाकिर नाइक का ‘पट्ठा’ बताते हुए पूछा, ‘गोरखपुर में जो आतंकवादी मिला है, उसके बारे में क्या आपने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह या उनके दोस्त जाकिर नाइक का एक ट्वीट तक देखा?’

दिसंबर 2021 में खजुराहो से गिरफ्तार हुए थे कालीचरण
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ पुलिस ने कालीचरण को 30 दिसंबर 2021 को मध्य प्रदेश के खजुराहो से गिरफ्तार किया था। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में दिसंबर 2021 में आयोजित ‘धर्म संसद’ के दौरान कालीचरण ने अपने भाषण के दौरान महात्मा गांधी के खिलाफ कथित तौर पर अपशब्दों का प्रयोग किया था।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement