मध्य प्रदेश के विदिशा में छेड़छाड़ से तंग आकर 12वीं में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा ने रविवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। छेड़छाड और परेशान करने का आरोप एक मुस्लिम युवक आमिर पर लगा था। लड़की की मौत के बाद आज सोमवार को परिजनों ने अंतिम संस्कार के बाद अपना घर बेचने का का इश्तेहार दीवार पर लिख दिया कि यह मकान बिकाऊ है। इसकी वजह है आरोपी से डर लगना।
आरोपी से तंग आकर बनाया घर बेचने का मन
घर की दीवारों पर विज्ञापन लिखा दिख रहा है जो कि किसी कॉलोनी का नहीं है। यह विज्ञापन राज्य के विदिशा के लटेरी इलाके का है, जहां आमिर समेत अन्य लोगों से तंग आकर इस परिवार ने पलायन का मन बना लिया और दीवारों पर लिख दिया कि यह मकान बिकाऊ है।
डरा सहमा है छात्रा का परिवार
छात्रा की मौत के बाद उसके पिता भगवान सिंह ने कहा, ''हम पर कभी भी हमला हो सकता है। डरे-सहमे मेरे बच्चों ने बोला है कि पापा हमें अब यहां नहीं रहना, सब बेचकर यहां से चलो।'' उन्होंने कहा, ''मैंने एक बच्ची को तो खो दिया अब और नहीं, मुस्लिम लोगों के बीच हम ही अकेले हैं वो हमें कभी भी मार सकते हैं।''
(रिपोर्ट- अभिनव चतुर्वेदी)