Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. VIDEO: खेत में बैठे बुजुर्ग को अजगर ने जकड़ा, गले में लगाया फंदा, हो गई मौत

VIDEO: खेत में बैठे बुजुर्ग को अजगर ने जकड़ा, गले में लगाया फंदा, हो गई मौत

मध्य प्रदेश के मंडला में एक अजगर ने एक बुजुर्ग को जकड़कर मार डाला। इसके बाद अजगर को पकड़ लिया गया और वन विभाग की टीम को सौंप दिया गया।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Updated on: November 05, 2024 13:11 IST
Python- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV अजगर ने बुजुर्ग को जकड़ा

मंडला: मध्य प्रदेश के मंडला से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक खेत में अजगर ने एक बुजुर्ग को अपना शिकार बनाया है, जिससे बुजुर्ग की मौत हो गई। बुजुर्ग का पोस्टमार्टम करके शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। 

क्या है पूरा मामला?

शाम 7 बजे के करीब मंडला के राता गांव में एक बुजुर्ग शख्स खेत की तरफ जा रहा था। इसी दौरान खेत की मेढ़ पर बैठे अजगर ने उसे अपना शिकार बना लिया। अजगर ने इस कदर बुजुर्ग के गले को जकड़ा कि अस्पताल लाते समय बुजुर्ग की मौत हो गई।

आज बुजुर्ग का पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। आगे की जांच बहमनी पुलिस द्वारा की जा रही है। बुजुर्ग जिस समय खेतों की तरफ जा रहा था, उस समय वह अकेला था। ऐसे में अजगर ने उस पर हमला किया और उसे जकड़ना शुरू कर दिया। 

इस पर बुजुर्ग ने जोर की आवाज लगाई, जिससे ग्रामीण उसे बचाने के लिए दौड़े। कड़ी मशक्कत क़े बाद ग्रामीणों ने अजगर को उसके शरीर से हटाया लेकिन तब तक बुजुर्ग बेहोशी की हालत में आ चुका था। इसके बाद ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को सूचना दी गई।

इसके बाद ग्रामीणों और वन विभाग क़े द्वारा बुजुर्ग को बहमनी अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों द्वारा अजगर को पकड़कर वन विभाग को सौंपा गया, जिस पर आज वन विभाग द्वारा अजगर को जंगल मे छोड़ दिया गया।

इस घटना के सामने आने के बाद इलाके में डर का माहौल है और लोग रात और शाम के समय में घर से बाहर निकलने से डर रहे हैं। ग्रामीणों को बुजुर्ग की इस तरह से मौत का सदमा लगा हुआ है। लोगों का कहना है कि अजगर के बारे में सुनकर लोग शाम को घरों से निकलने से परहेज कर रहे हैं। (मंडला से अनिल जांगड़े की रिपोर्ट)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement