Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय का VIDEO वायरल, पिता की जमकर की तारीफ

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय का VIDEO वायरल, पिता की जमकर की तारीफ

कार्तिकेय सिंह चौहान ने अपने पिता शिवराज सिंह चौहान की जमकर तारीफ की है। इस दौरान उनका वीडियो भी वायरल हो गया। जिसके बाद कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने उन पर निशाना साधा है।

Reported By : Anurag Amitabh Edited By : Rituraj Tripathi Published on: June 22, 2024 23:02 IST
Karthikeya Singh Chauhan- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय

बुधनी: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने पिता शिवराज सिंह की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं। कार्तिकेय की अपने पिता को लेकर की गई तारीफ पर मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रतिक्रिया दी है और उन पर हमला बोला है।

कार्तिकेय ने क्या कहा? 

कार्तिकेय सिंह चौहान ने शिवराज सिंह चौहान की विधानसभा रही बुधनी के भैरुंदा में एक सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि साथियों इस दुनिया ने हमारी बहुत परीक्षा ली है। मैं आप में, मुझमें और हमारे केंद्रीय मंत्री में कोई फर्क नहीं देखता हूं, क्योंकि हम सब अनेक जिस्म और एक जान हैं।

कार्तिकेय ने कहा कि पहले भी हमारे नेता (शिवराज) मुख्यमंत्री के रूप में लोकप्रिय थे, लेकिन अब मुख्यमंत्री नहीं रहे तो और लोकप्रिय हो गए हैं। पूरी दिल्ली आज उनको पहचानती है, सम्मान करती है, कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक बड़े नेताओं में आज उनको जाना जाता है।

कांग्रेस नेता ने कार्तिकेय पर साधा निशाना

कार्तिकेय चौहान के इस वायरल वीडियो पर चुटकी लेते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'शिवराज जी के युवराज कह रहे हैं कि दिल्ली डर रही है। यह 100% सच है, क्योंकि, देश भी डरे हुए तानाशाह को गौर से देख रहा है। डर पार्टी के अंदर असहमति की आवाज का! डर बड़े नेताओं की बगावत का! डर गठबंधन के प्रबंधन का! डर समर्थन की सरकार के गिरने का! डर टिकी हुई कुर्सी के हिलते हुए पांवों का! टीम बीजेपी यह मत सोचिए कि शिवराज जी की विरासत में कोई बच्चा है! लेकिन, यह जरूर देखिए कि यह डर अच्छा है!'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement