Wednesday, March 26, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. धूम मचाले वाला सीन याद है? ऑटो वाले के स्टंट देख उड़ जाएंगे होश, लेकिन अब पीछे पड़ गई पुलिस

धूम मचाले वाला सीन याद है? ऑटो वाले के स्टंट देख उड़ जाएंगे होश, लेकिन अब पीछे पड़ गई पुलिस

एमपी के ग्वालियर जिले में सड़कों पर ऑटो वालों का खौफ देखा जा रहा है। यहां आम लोग सड़कों पर चलने से इसलिए डर रहे हैं, क्योंकि ऑटो वाले किसी भी ओर से स्टंट करते हुए निकल सकते हैं। ऑटो वालों के स्टंट से न सिर्फ उन्हें बल्कि आम लोगों की जान को भी खतरा बना हुआ है।

Edited By: Amar Deep
Published : Dec 17, 2024 18:57 IST, Updated : Dec 17, 2024 18:57 IST
सोशल मीडिया पर ऑटो वाले का स्टंट वायरल।
Image Source : SOCIAL MEDIA सोशल मीडिया पर ऑटो वाले का स्टंट वायरल।

ग्वालियर: मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में इस समय ऑटो चालकों ने शहर की सड़कों पर धूम मचा रखी है। यह ऑटो चालक अपनी ही नहीं बल्कि सड़क पर चलने वाले राहगीरों की जान से खिलवाड़ कर खुले आम स्टंट करते नजर आ रहे हैं। ये ऑटो चालक शहर की अलग-अलग सड़कों पर तेज गाने बजाते हुए ऑटो को सिंगल और डबल पहिए पर स्टंट करते देखे जा रहे हैं। इससे एक बात तो साफ जाहिर हो रही है कि इन ऑटो चालकों को पुलिस और परिवहन विभाग को कोई डर नहीं है।

अलग-अलग जगहों पर किए गए खतरनाक स्टंट

ऑटो चालकों में पुलिस प्रशासन का खौफ खत्म हो गया है, यही वजह है कि ये ऑटो वाले इस तरीके से खुलेआम भीड़-भाड़ वाली सड़कों पर स्टंट कर रहे हैं। इतना ही नहीं ये शहर के आसपास से निकलने वाले हाइवे पर ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं। यही कारण हैं कि ग्वालियर में सड़कों पर ऑटो चालकों का स्टंट थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऑटो चालकों को न तो राहगीरों की जान की परवाह है और न ही कानून का कोई खौफ है। ग्वालियर में ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ऑटो चालक शहर के अलग-अलग इलाकों में स्टंट करते देखे जा सकते हैं। ऑटो के साथ स्टंट करने के बाद इन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड किया गया है।

कार्रवाई के लिए तलाश कर रही पुलिस

ऑटो चालक के सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड हुए वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहे हैं। वीडियो में शहर की वीआईपी सड़कों और चौराहों पर ऑटो को दो पहिए पर स्टंट कराया जा रहा है। वीडियो के आधार पर पुलिस ने इस स्टंट करने वाले ऑटो चालक की तलाश शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त करवाई की जाएगी। ऑटो चालक पर केस दर्ज करने के साथ RTO से ऑटो चालक के लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी। (इनपुट- भूपेंद्र भदौरिया)

यह भी पढ़ें- 

तीन बच्चों की मां पर सवार हुआ आशिकी का भूत, भीड़ ने पकड़कर करा दी शादी; 5 साल से था प्रेम प्रसंग

फिलिस्तीन के बाद अब बांग्लादेश, नया बैग लेकर संसद पहुंचीं प्रियंका गांधी; जानें क्या दिया संदेश

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement