
ग्वालियर: मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में इस समय ऑटो चालकों ने शहर की सड़कों पर धूम मचा रखी है। यह ऑटो चालक अपनी ही नहीं बल्कि सड़क पर चलने वाले राहगीरों की जान से खिलवाड़ कर खुले आम स्टंट करते नजर आ रहे हैं। ये ऑटो चालक शहर की अलग-अलग सड़कों पर तेज गाने बजाते हुए ऑटो को सिंगल और डबल पहिए पर स्टंट करते देखे जा रहे हैं। इससे एक बात तो साफ जाहिर हो रही है कि इन ऑटो चालकों को पुलिस और परिवहन विभाग को कोई डर नहीं है।
अलग-अलग जगहों पर किए गए खतरनाक स्टंट
ऑटो चालकों में पुलिस प्रशासन का खौफ खत्म हो गया है, यही वजह है कि ये ऑटो वाले इस तरीके से खुलेआम भीड़-भाड़ वाली सड़कों पर स्टंट कर रहे हैं। इतना ही नहीं ये शहर के आसपास से निकलने वाले हाइवे पर ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं। यही कारण हैं कि ग्वालियर में सड़कों पर ऑटो चालकों का स्टंट थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऑटो चालकों को न तो राहगीरों की जान की परवाह है और न ही कानून का कोई खौफ है। ग्वालियर में ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ऑटो चालक शहर के अलग-अलग इलाकों में स्टंट करते देखे जा सकते हैं। ऑटो के साथ स्टंट करने के बाद इन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड किया गया है।
कार्रवाई के लिए तलाश कर रही पुलिस
ऑटो चालक के सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड हुए वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहे हैं। वीडियो में शहर की वीआईपी सड़कों और चौराहों पर ऑटो को दो पहिए पर स्टंट कराया जा रहा है। वीडियो के आधार पर पुलिस ने इस स्टंट करने वाले ऑटो चालक की तलाश शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त करवाई की जाएगी। ऑटो चालक पर केस दर्ज करने के साथ RTO से ऑटो चालक के लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी। (इनपुट- भूपेंद्र भदौरिया)
यह भी पढ़ें-
तीन बच्चों की मां पर सवार हुआ आशिकी का भूत, भीड़ ने पकड़कर करा दी शादी; 5 साल से था प्रेम प्रसंग
फिलिस्तीन के बाद अब बांग्लादेश, नया बैग लेकर संसद पहुंचीं प्रियंका गांधी; जानें क्या दिया संदेश